
दुनियाभर में मशहूर फॉक्स टेरियर डॉग ब्रीड के 22 साल के एक कुत्ते का नाम गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है। कुत्ते का नाम पेबल्स है और वह धरती का सबसे बुजुर्ग कुत्ता है। गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अधिकारियों ने बताया कि पेबल्स का जन्म 28 मार्च 2000 को हुआ था और इस तरह अब उसकी उम्र करीब 22 साल दो महीने हो चुकी है। पेबल्स अपने मालिक बॉबी और जूली ग्रेगरी के साथ अमरीका के दक्षिण कैरोलिना में रहता है। बॉबी के अनुसार, पिछले साल हम घर पर टोबीकीथ के बारे में देख रहे थे। वह गिनीज बुक में पेबल्स से पहले सबसे बुजुर्ग कुत्ते के तौर पर नामित था, लेकिन पेबल्स ने अब सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
जूली ने बताया कि जब हमने टोबीकीथ की रिपोर्ट देखी तो हमें लगा यह सही नहीं है, क्योंकि पेबल्स उससे अधिक उम्र का है। हमारे परिवार और दोस्तों ने भी तब हमें यही जानकारी दी, जिसके बाद हमने गिनीज के अधिकारियों से संपर्क किया। जूली ने बताया कि पेबल्स को वर्ष 2000 में घर लाने से पहले हम किसी दूसरी नस्ल के कुत्ते को देख रहे थे। मगर बाद में तय हुआ कि टॉय फॉक्स टेरियर ब्रीड की पेबल्स को ही ले चलते हैं।
जूली के अनुसार, हमारे पास पेबल्स के साथ एक और कुत्ता था, जिसका नाम रॉकी था। मगर 2017 में 17 साल की उम्र में उसकी मौत हो गई। जूली के अनुसार, पेबल्स खिलौने से नहीं खेलती, यह उम्र का असर है या फिर कुछ और मगर अब वह ज्यादातर कंबल में रहना पसंद करती है।