Tuesday, April 1, 2025
HomeBusinessLIC IPO की लिस्टिंग के साथ ही जानिए बीते 13 साल में...

LIC IPO की लिस्टिंग के साथ ही जानिए बीते 13 साल में 26 PSU के क्या रहे हाल

- Advertisement -

LIC IPO Listing Today: एलआईसी के आईपीओ की आज लिस्टिंग (Listing) हो रही है. इसके साथ हम आपको बता रहे हैं ऐसी तमाम सरकारी कंपनियों के शेयरों की हालत जिनका लिस्टिंग के बाद हाल बेहाल है. ये कहना कतई गलत नहीं होगा कि इससे पहले भी सरकारी कंपनियों (PSU) के साथ निवेशकों का अनुभव अच्छा नहीं रहा है. 2009 से लेकर अब तक यानी 13 सालों में कुल 26 कंपनियां शेयर बाजारों में लिस्ट हुईं हैं जिनमें से 11 ने फायदा दिया है जबकि 15 ने घाटा.

आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा 87 प्रतिशत का घाटा जनरल इंश्योरेंस ऑफ इंडिया (जीआईसी) ने दिया. इसका आईपीओ 2017 में 912 रुपये के भाव पर आया था, जिसके शेयर की कीमत अब 113 रुपये है. वहीं, निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा आईआरसीटीसी (IRCTC) ने दिया. 2019 में 320 रुपये पर इसका आईपीओ आया था. अब भाव 652 रुपये है. यह 6,400 रुपये तक गया था. बाद में इसमें एक शेयर में 5 शेयर बनाए गए थे.

न्यू इंडिया इंश्योरेंस में बंपर घाटा

बीएसई के पीएसयू इंडेक्स (PSU INDEX) के मुताबिक, सबसे ज्यादा घाटा देने वालों में न्यू इंडिया इंश्योरेंस भी है. इसने भी 87 प्रतिशत घाटा दिया है. 2017 में 800 रुपये पर आईपीओ आया था और अब 104 रुपये पर है. पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर ने भी 87 प्रतिशत का घाटा दिया है. यह 2010 में 120 रुपये पर आया था और अब 15 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

ऑयल इंडिया ने 79 प्रतिशत दिया घाटा

ऑयल इंडिया के शेयर ने 79 प्रतिशत का घाटा दिया है. 2009 में इसका आईपीओ 1,050 रुपये के भाव पर आया था. अब यह 227 रुपये पर है. एनबीसीसी (NBCC) का शेयर 2012 में 106 रुपये पर बेचा गया था. यह अब 33 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसमें निवेशकों को 69 प्रतिशत का नुकसान हुआ है.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

यहां भी घाटा

घाटा देने वाले अन्य सरकारी कंपनियों के शेयरों में एनएचपीसी ने 12 प्रतिशत, कोल इंडिया ने 30, एनएमडीसी के शेयर ने 58 प्रतिशत, मॉयल ने 58, हुडको ने 47, कोचिन शिपयार्ड ने 27 प्रतिशत और आईआरएफसी के शेयर ने 18 प्रतिशत का नुकसान कराया है.

मुनाफा कराने वाली सराकरी कंपनियां

हालांकि कई सरकारी कंपनियों ने निवेशकों को कमाई भी कराई है. भारत डायनॉमिक्स के शेयर ने 53 प्रतिशत का फायदा दिया है, जबकि हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स के शेयर ने 25 प्रतिशत, मिधानि ने 84 प्रतिशत, राइट्स ने 33 और गार्डेन रिच के शेयर ने 140 प्रतिशत का फायदा दिया है. पावरग्रिड के शेयर ने 355 प्रतिशत का फायदा दिया है. 52 रुपये पर आया यह आईपीओ अब 235 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

एमएसटीसी में 139 प्रतिशत का फायदा

एमएसटीसी के शेयर ने इसी दौरान 139 प्रतिशत का फायदा निवेशकों को दिया है. रेल विकास निगम के शेयर ने 63 प्रतिशत, मझगांव डाक ने 82 प्रतिशत और रेलटेल ने 1 प्रतिशत का फायदा दिया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments