
राजधानी रायपुर raipur news के गिरजाघरों church में शुक्रवार को पूरी संजीदगी से गुड फ्राइडे good friday मनाया गया। 2 साल बाद कोरोना महामारी corona virus के प्रतिबंधों की वजह ही इस बार मसीह समाज सामूहिक रूप से गिरजाघरों मे प्रार्थना सभा की। इस दौरान ईसाई धर्माबलंबियों ने प्रभु यीशु मसीह से विश्वकल्याण की प्रार्थना के साथ जीवन में धन्यता की कामना की।
राजधानी रायपुर raipur के सभी चर्च सुबह से मसीही आगमन से गुलजार रहे। सभी के चेहरों पर प्रशांत मुद्रा के साथ मसीही प्रार्थना में जुटे नजर आए। वर्तमान में देश-दुनिया के हालात को देखते हुए सभी ने व्यापक प्रार्थना को महत्व दिया। ऐसी मान्यता है की गुड फ्राइडे को ही प्रभु यीशु मसीह ने प्राण त्यागे थे, तभी इस दिवस को बलिदान दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है।
मसीही मीठी रोटी बनाकर उसका स्वाद चखते हैं। इससे पूर्व उपवास किया जाता है। गुड फ्राइडे को होली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे भी कहा जाता है। प्रत्येक वर्ष ईस्टर संडे से पहले पड़ने वाले शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया जाता है। इसे ईसाई धर्म का प्रमुख त्यौहार माना जाता है। संसार को प्रेम और करूणा का महासंदेश देने वाले प्रभु यीशु की याद में उनके रिजरेक्शन को महत्ता देते हुए मसीही अहोभाव ज्ञापित करते हैं।