
ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज हॉकी प्रतियोगिता भोपाल में 21 से 30 जून तक आयोजित की गई है. जिसमें आज छत्तीसगढ़ का पहला मैच दिल्ली के साथ हुआ. छत्तीसगढ़ की पूरी टीम ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चार गोल करते हुए छत्तीसगढ़ टीम ने दिल्ली को मात 4 -0 हराया से और पहले ही 2 मिनट के अंदर पहला गोल करते हुए दिल्ली की टीम पर अपना दबदबा बनाया.
छत्तीसगढ़ की तुलसी साहू ने पहला गोल मारा वही दूसरा गोल रिठा साहू ने दाग कर टीम का आत्मविश्वास और बढ़ा दिया. उसके बाद हाफ टाइम में ही दो गोल से आगे चलने लगी छतीसगढ़ टीम ने दिल्ली की टीम को गोल पोस्ट तक पहुंचने का मौका ही नहीं दिया.
और फिर हाफ टाइम के बाद मोनिका वैरागडे और तुलसी साहू ने एक एक गोल मारा 4 -0 से छत्तीसगढ़ ने इस मैच को जीत लिया.
chhattisgarh team membar
श्वेता शिंदे
चेतना ध्रुव
संजू साहू
सुमन यादव
अंजुम रहमान
मोनिका बैरागढ़
भावना गुप्ता
हर्षा साहू
तुलसी साहू
माया यादव
रीठा साहू
शारदा मंडावी
सविता चंद्राकर
यामनीश शुक्ला
चंद्रावती मीरे
अनुपमा मेश्राम
छत्तीसगढ़ की टीम मैनेजर अंजली बहाड़