Tuesday, April 15, 2025
HomeEntertainmentAishwarya Rai in Ponniyin Selvan: ऐश्वर्या राय बच्चन को 'रानी' बनाने के...

Aishwarya Rai in Ponniyin Selvan: ऐश्वर्या राय बच्चन को ‘रानी’ बनाने के लिए 6 महीने का लगा वक्त, जानिए किन कीमती रत्नों का हुआ इस्तेमाल

- Advertisement -

Aishwarya Rai in Ponniyin Selvan: ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की 500 करोड़ी फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस फिल्म के जबरदस्त टीजर की जहां एक ओर चर्चा हो रही है तो वहीं दूसरी ओर फिल्म में ऐश्वर्या के लुक की भी जोरों से चर्चा हो रही है. इस फिल्म में एक्ट्रेस भारी भरकम और एक से बढ़कर एक महंगे गहने पहने नजर आईं. जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. लेकिन क्या आपको पता ऐश्वर्या की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए 1 या दो नहीं बल्कि कई शिल्पकारों ने कड़ी मेहनत की थी. जानिए किस तरह और कितने दिन में ऐश्वर्या का ये लुक तैयार हुआ था.

18 कारीगरों ने मिलकर बनाए गहने

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक 3 डिजाइनरों ने इन गहनों को बनाने के लिए 18 कारीगरों को लिया था. इन कारीगरों को उन गहनों को बनाना था जो फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को नंदिनी का किरदार निभाते वक्त पहनने थे. इन गहनों को डिजाइन और सिलेक्शन करते वक्त इस बात का खास ध्यान रखा गया कि ये सभी गहने फिल्म के अनुसार लगे. ऐसा इसलिए क्यों फिल्म में चोल युग दिखाया गया है तो उसी के अनुसार इस युग को ध्यान में रखते हुए गहनों का चुनाव किया गया.

6 महीने का लगा वक्त

इन बेहद सुंदर गहनों को हैदराबाद की कंपनी द्वारा बनाया गया है. इस कंपनी का नाम किशनदास एंड कंपनी है. कंपनी द्वारा डिजाइन किए गए गहनों में 3 कारीगर और आभूषण डिजाइनर शामिल थे. वहीं इतिहास को ध्यान में रखते हुए और आभूषणों को बनाने में करीब 6 महीने का वक्त लगा. जिस पर करीब 18 शिल्पकारों ने नाम किया.

काफी महंगे और आलीशान है ऐश्वर्या के गहने

इस फिल्म में नंदिनी का रोल निभा रहीं चोल साम्राज्य से जुड़ी ऐश्वर्या राय बच्चन ने ऑन स्क्रीन जो गहने पहने हैं उसमें पारंपरिक कुंदन से बने हार, अंगूठियां और झुमके शामिल है. जिसमें कीमती रत्नों जैसे कि माणिक, पन्ना और पीले नीलम का इस्तेमाल हुआ है. जिस वजह से ये गहने काफी ज्यादा महंगे हैं.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments