Friday, July 5, 2024
HomeNationalAgnipath Protests : ‘अग्निवीर’ योजना को लेकर थोड़ी देर में तीनों सेना...

Agnipath Protests : ‘अग्निवीर’ योजना को लेकर थोड़ी देर में तीनों सेना की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस, बड़ा ऐलान संभव

- Advertisement -

Agnipath Protests : ‘अग्निपथ’ के खिलाफ देश के कई राज्यों में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. सेना में भर्ती की इस नई योजना के खिलाफ गुस्साई भीड़ ने कई ट्रेनों (Indian Railways) को आग के हवाले कर दिया है. प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशनों पर जमकर तोड़फोड़ की गई और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाकर सरकार पर ‘अग्निपथ’ योजना (Agnipath Yojna Kya Hai) को वापस लेने का दबाव बनाया.

छात्र संगठनों द्वारा बिहार में 24 घंटे के बंद के आह्वान के कारण कई इलाकों में ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और कर्फ्यू (Curfew) लगा दिया गया. कांग्रेस, आप, राजद समेत विपक्षी दलों ने भी ‘अग्निपथ’ के विरोध का समर्थन किया और सरकार से इस योजना को वापस लेने का आग्रह किया. प्रदर्शनकारियों ने चार साल की संविदा सेना भर्ती योजना को लेकर नौकरी की सुरक्षा और पेंशन को लेकर चिंता जताई है. विरोध-प्रदर्शन के बाद सरकार की तरफ से कई घोषणाएं की गई हैं. जिसमें अग्निवीरों को सेना में उनके चार साल के कार्यकाल के अंत में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) और असम राइफल्स में शामिल किया जाना भी शामिल है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments