Saturday, April 5, 2025
HomeUncategorizedशादी के बाद ससुराल जा रही दुल्हन का प्रेम जागा, दूल्हे को...

शादी के बाद ससुराल जा रही दुल्हन का प्रेम जागा, दूल्हे को गच्चा देकर बीच रास्ते बॉयफ्रेंड संग हुई फरार

- Advertisement -

Wedding News: ससुराल जा रही एक दुल्हन का प्रेम जाग गया और उसने अपने प्रेमी को यह खबर दी कि वह दूल्हे के साथ ससुराल जा रही है. बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में दुल्हन ने दूल्हा को कार में बैठाकर अपने किसी करीबी से मिलने की बात कहकर नीचे उतरी व पास आकर रुके दूसरे कार में बैठकर फुर्र हो गई.

सुनने में आपको थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन यह वाकया बिल्कुल नया व वास्तविक है. वाराणसी की सेवापूरी क्षेत्र के जन्सा गांव में धूमधाम से हुई शादी का अंजाम ऐसा होगा किसी ने सोचा तक नहीं था. लड़की का परिवार जहां दुखी मन से बेटी को विदा करके निश्चिंत हो गया था, वहीं लड़के के परिवार में बहू के आगमन को लेकर तैयारियां चल रही थी. तभी ससुराल जा रही एक दुल्हन का प्रेम जाग गया और उसने अपने प्रेमी को यह खबर दी कि वह दूल्हे के साथ ससुराल जा रही है. बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में दुल्हन ने दूल्हा को कार में बैठाकर अपने किसी करीबी से मिलने की बात कहकर नीचे उतरी व पास आकर रुके दूसरे कार में बैठकर फुर्र हो गई.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments