Monday, July 1, 2024
HomeChhattisgarh9 दिन बाद राजधानी समेत प्रदेश के मैदानी इलाकों मे बारिश मेहरबान,...

9 दिन बाद राजधानी समेत प्रदेश के मैदानी इलाकों मे बारिश मेहरबान, बारिश से शहर के सभी सड़कों व नालो मे पानी लबालब भरा रहा

- Advertisement -

raipur news मानसून आखिरकार 9 दिन बाद राजधानी समेत प्रदेश के मैदानी इलाकों पर मेहरबान हुआ और कई जगह अच्छी बारिश हुई। रायपुर में कल शाम 6 बजे से देर शाम तक करीब साढ़े 3 सेमी पानी बरस गया। प्रदेशभर में सबसे ज्यादा वर्षा राजधानी से करीब 45 किमी दूर राजिम में रिकार्ड की गई। वहां 11 सेमी पानी बरस गया। वही कल के बारिश से रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में कई जगह अच्छी बारिश देखी गई।

मौसम की पहली अच्छी बारिश से शहर में उन सभी सड़कों पर नाले का पानी भरा, जहां हर साल भरता है। इसके अलावा राजधानी से 100 किमी दायरे में कई जगह 5 से 7 सेमी बारिश की खबर है। मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर के मौसम विज्ञानियों के अनुसार बुधवार को बारिश द्रोणिका के असर से हुई है। इसका प्रभाव गुरुवार, को भी रहेगा और ठीक-ठाक बारिश होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments