Sunday, April 6, 2025
HomeUncategorizedगरियाबंद पुलिस की कार्रवाई: शादी का झांसा देकर नाबालिग का अपहरण कर...

गरियाबंद पुलिस की कार्रवाई: शादी का झांसा देकर नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

- Advertisement -

 

नाबालिक को शादी का प्रलोभन देकर भगाने और शारीरिक शोषण करने वाला गिरफ्तार

गरियाबंद। राजिम पुलिस ने नाबालिक को शादी का प्रलोभन देकर भगाने और शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़िता 11वीं की छात्रा है वही आरोपी 23 वर्षीय गणेश राम धमतरी जिले के भेंडरी गांव का रहने वाला है।

पीड़िता के पिता ने राजिम थाना में 03 मई को नामजद शिकायत दर्ज करायी थी। जिसमे उन्होंने गणेश पर 02 मई को उनकी नाबालिक बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस को आरोपी के छुरा क्षेत्र के नरतोरा गांव में होने की सूचना मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी के कब्जे से नाबालिक को सुरक्षित बरामद कर लिया है। वही आरोपी को जेल भेज दिया है।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

पुलिस पूछताछ में पीड़िता ने गणेश पर शादी का प्रलोभन देकर भगाने और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने उसे किरवई गांव के पास सुनसान स्थान पर बुलाया और फिर नरतोरा के एक खाली मकान में ले गया। इस दौरान आरोपी ने उसका शारीरिक शोषण किया। पुलिस ने आरोपी गणेश राम साहू के खिलाफ धारा 363,366,376(2)ढ भादवि 6 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संतोष भूआर्य थाना प्रभारी राजिम, विवेचनाधिकारी सउनि जी0आर0 साहू, आरक्षक मधव साहू, रेखराम नेताम, विक्रम साहू, तरूण यादव म0 सैनिक गितांजली आडिल का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments