
खैरागढ़ विधानसभा चुनाव Khairagarh assembly election के प्रचार अभियान के बीच धार्मिक भावना आहत होने का बखेड़ा खड़ा हो गया है। नववर्ष के लिए लगाए केसरिया रंग के झंडों को हटाने से भाजपा भड़की हुई है। पार्टी इसे चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश में है। भाजपा नेताओं ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है। इधर, कांग्रेस का कहना है कि यह सब भाजपा का ही किया धरा है।
छुईखदान में भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण चंद्राकर BJP Mandal President Premnarayan Chandrakar in Chhuikhadan के साथ स्थानीय नेताओं ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन राज्य निर्वाचन आयुक्त को संबोधित है। इसमें कहा गया, 2 अप्रैल को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा थी जाे हिंदू नववर्ष का दिन है। हिंदू धर्म में उस दिन भगवा ध्वज लगाने की परंपरा है। छुईखदान में भी सभी जगह भगवा ध्वज लगाया गया था।
जिसे कुछ लोग उतारने लगे थे। पूछने पर बताया गया कि नगर पंचायत के सीएमओ के कहने पर उतारा जा रहा है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी कांग्रेस के दबाव में प्रशासनिक तंत्र ने ध्वज को उतरवाकर सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचाया है, ताकि मान्यता विशेष के लोगों के मनोबल को तोड़ा जा सके। भाजपा नेताओं ने सरकार के दबाव में काम कर रहे प्रशासनिक अधिकारियों कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है। खैरागढ़ में विधानसभा की खाली हुई सीट के लिए 12 अप्रैल को मतदान होना है ।