Friday, March 28, 2025
HomeCrimeIPL चल रहे क्रिकेट मैचो मे ऑनलाईन सटटा खिलाते आरोपी गिरफ्तार

IPL चल रहे क्रिकेट मैचो मे ऑनलाईन सटटा खिलाते आरोपी गिरफ्तार

- Advertisement -

रायपुर न्यूज़।  संतोष कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर एवं श्री लखन पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तथा श्री केशरीनंदन नायक नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा रायपुर के दिशा निर्देशन में थाना क्षेत्र मे अडडेबाजो, चाकू बाजो एवं जुआ-सटटा पर नकेल कसने लगातार कार्यवाही जारी है इसी क्रम मे दिनांक 11.04.2024 को जरिए टेलीफोन सूचना मिलने पर कि बनियान ट्री के पास सौरभ मिश्रा नामक लडका इंडियन प्रीमियर लीग में चल रहे क्रिकेट मैच गुजरात टाईटस व राजस्थान रायल्स के बीच मैच मे सटटा खिला रहा है.

कि सूचना पर मौका पहुंचकर आरोपी सौरभ मिश्रा पिता सुशील मिश्रा उम 26 वर्ष सा०- भवानी नगर थाना खम्हारडीह रायपुर के कब्जे से 01 नग वीवो कम्पनी का मोबाईल जिसका IMEI नं0-865227039753191, 65227039753184 जिसमे जियो का सिम लगा हुआ कीमती 12000/- रुपये, 04 नग मोबाईल स्क्रीन शाट जिसमे सटटा लिंक REDDYCARE.IN व CRICBET99 लिखा, 01 नग सटटा पटटी लिखा कापी, 01 नग डाट पेन, नगदी रकम 1420/- रुपये कुल मशरुका 13420/- रुपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

➡ आरोपी को गिरफ्तार करने मे निरीक्षक श्रुति सिंह थाना प्रभारी थाना खम्हारडीह रायपुर के दिशा-निर्देशन मे प्र०आर०- 353 देवेन्द्र ध्रुव, प्र०आर०- 1684 सचिन पाण्डेय, आर०- 2300 नरेद्र कुमार कुर्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

➡ नाम आरोपी-
सौरभ मिश्रा पिता सुशील मिश्रा उम्र 26 वर्ष सा०- भवानी नगर थाना खम्हारडीह रायपुर

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments