
Aamir Khan Daughter Ira Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान (Aamir Khan) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। आमिर के साथ-साथ उनके बच्चे और बच्चों की निज़ी ज़िंदगी के बारे में भी जानना लोग पसंद करते हैं। सुपरस्टार की बेटी ईरा खान (Ira Khan) अपनी लव लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
दरअसल हाल में ही ईरा खान ने अपनी ज़िंदगी के सबसे खूबसूरत पलों को अपने फैंस के साथ शेयर किया है। ईरा ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) के प्रपोज़ल को एक्सेप्ट कर लिया है। सही सुना आपने अपने रिश्ते को हमेशा खुलकर सभी के सामने पेश करने वाली आमिर की बेटी ने ऑफिशली अपने बॉयफ्रेंड को शादी के लिए हां कर दी है। ये खूबसूरत लम्हा कैमरों में कैद हो गया है। जो अब पूरी दुनिया के सामने है।
ईरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो देखने के बाद अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये किसी इवेंट या किसी मैच का वीडियो है। जहां नूपुर अपनी गर्लफ्रेंड ईरा के पास जाते हैं और घुटने पर बैठकर उन्हें प्रपोज करते हुए रिंग पहनाते हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए ईरा ने कैप्शन में लिखा गया है, ‘पोपाई- उसने हां कह दिया, आइरा- हीहीही मैंने हां कह दिया ‘। वायरल हो रहे इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। सितारों से लेकर आम लोग भी कमेंट करते हुए उन्हें बधाई दे रहे हैं।