Thursday, April 3, 2025
HomeChhattisgarhआम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़लान का रायपुर और...

आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़लान का रायपुर और मुंगेली आगमन

- Advertisement -

आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़लान का रायपुर और मुंगेली आगमन

दिल्ली विधान सभा की उपाध्यक्ष और दिल्ली की विधायक राखी बिड़लान 27अप्रैल22 को रायपुर पहुंची । यहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मिलकर 28अप्रैल को रायपुर से मुंगेली के लिए रवाना होगी।

मानवाधिकार के लिए जन जागरूकता फैलाने GSS द्वारा ऐतिहासिक मानव अधिकार जन आंदोलन डोला यात्रा की स्मृति में विशिष्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है।

यह कार्यक्रम नवलपुर बेमेतरा से वाया नवागढ़ मुंगेली तक रोड शो के रूप में किया जाएगा । इसमें महिला सम्मान के प्रति सम्मान जिसमें पुराने समय में सामंतवादी ताकतों ने महिलाओं को डोली में बैठने से रोका जाना प्रचलन में था । अंधविश्वास को दूर कर समाज में समान रूप से पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर महिलाएं भी चलने के लिए कदम बढ़ाएगी, इसको बढ़ावा दिया जाता रहा है।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

आज भी समाज में सामंतवादी ताकते हैं, तरह-तरह के भेदभाव करते हुए खुले तौर पर हमारे देश के संविधान का उल्लंघन करते हुए सभी समुदाय विशेष पर घोड़ी चढ़ने पर रोक लगाते थे तो कभी मूछ रखने पर रोक लगाते थे । कभी लड़की को गुलाम बनाकर जंजीरों में जकड़ ने का काम आम रूप से देखा जाता रहा था।

इन्हीं दकियानूसी परंपराओं के खिलाफ गुरु घासीदास सेवादार GSS ने 28 अप्रैल को भुजबल महंत के याद में और महिलाओं के सम्मान में स्वाभिमान के 15 वर्षों से डोला यात्रा निकाली जाती रही है। इस यात्रा में इस बार मुख्य वक्ता एवं अतिथि के रूप में दिल्ली से राखी बिडलान ,विधायक, आम आदमी पार्टी विधानसभा उपाध्यक्ष दिल्ली एवं दलित संघर्षों की आवाज, दिल्ली से रायपुर होते हुए मुंगेली जायेगी ।

विधायक महोदया रैली में शामिल होकर रैली की गरिमा बनाएंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments