
AAP की चेतावनी, तीन दिवस में रद्द ट्रेन का फैसला वापस लें अन्यथा घेराव और रेल रोको आंदोलन किया जावेगा
आम आदमी पार्टी, छत्तीसगढ़ ने जीएम SECR को सौपा ज्ञापन। जिसमे प्रतिनिधि मंडल के साथ ऑटो वाले व कुली भी शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि प्रदेश में 23 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जिससे आम जनता को काफी तकलीफ़ का सामना करना पड़ रहा है।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला ने बताया कि काफी इंतज़ार के बाद भी जीएम साहब से मुलाकात नही हो सकी, उन्होने मिलने का समय नही दिया। ऐसी स्थिति में CPRO साकेत रंजन जी फोन से जानकारी मिलने पर, उनके द्वारा पार्टी के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात कर, यह आश्वासन दिया कि ज्ञापन से सम्बंधित समस्त तथ्यों व परिस्थितियों को उनके द्वारा ऊपर तक बात रखी जावेगी।
इसके संबंध में आज आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में पार्टी के साथीगण नीलोत्पल शुक्ला, खगेश चंद्राकार, दीपक तिवारी, विनय भोई, संतोष बंजारे, भागवत साहू, गुलाम गौश,नुरुल हुदा, राजदीप शर्मा के साथ जी एम के नाम से ज्ञापन सौंपा, साथ ही कारण पूछकर जनता की दिक्कत जीएम को बताकर, ट्रेन को शुरू करने का निवेदन किया है।
आम आदमी पार्टी के तरफ से प्रतिनिधि मंडल के सदस्य खगेश चंद्राकार सवाल करते हुए कहते है कि क्या कारण है कि अचानक से यह ट्रेन बंद कर दी गयी है। इस पर CPRO महोदय साकेत रंजन जी के द्वारा भी कोई ठोस कारण की जानकारी नही दी जा सकी है जो आश्चर्यजनक है।
आम आदमी पार्टी के साथ स्टेशन के कुली मजदूर व ऑटो चालक साथियो ने भी ज्ञापन के मुद्दे पर हस्ताक्षर कर, मुद्दे पर पार्टी को समर्थन दिया है।
एक अन्य सदस्य दीपक तिवारी कहते है कि अचानक से इतनी ट्रेनों के रद्द होने से गरीब कुली व ऑटो वाले भी बेहद परेशान है, क्योंकि उनकी भी आर्थिक स्थिति पर काफी असर पड़ रहा है।
पार्टी के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा यह चेतावनी दी गयी है कि यदि आगामी तीन दिनों के भीतर रद्द ट्रेनों को पुनः चालू नही करवाया गया, तो आम जनता के हित में, आम जनता के साथ बड़ा घेराव व रेल रोको आंदोलन किया जावेगा। ऐसी परिस्थिति यदि निर्मित होती है, तो उसकी भी समस्त जिम्मेदारी रेलवे विभाग की होगी।