
मुंगेली। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय दाऊपारा मुंगेली के शैक्षणिक सत्र 2021-22 के बोर्ड में परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।
दसवी में 98 प्रतिशत एवं कक्षा बारहवी का 91 प्रतिशत रहा। इसमें कक्षा दसवी से आकृति उपाध्याय 92 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही। अंकित नायक 91 प्रतिशत एवं आकांक्षा पाण्डेय पिता ऋषि चंद्र पांडेय 90 प्रतिशत अंक के साथ क्रमश: दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार कक्षा 12 वीं में अपूर्व देवांगन 82 प्रतिशत के साथ प्रथम, प्रांजली गुप्ता 80 प्रतिशत एवं पल्लवी चतुर्वेदी 79 प्रतिशत अंको के साथ क्रमश: दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे।
इसी प्रकार हिंदी माध्यम कक्षा 10वीं का परिणाम सराहनीय 88 प्रतिशत रहा। इसमें छात्र बिकेश्वर 79 प्रतिशत के साथ प्रथम, रिया कुर्रे 77 प्रतिशत एवं रियारानी 75 प्रतिशत अंको के साथ क्रमश: दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा 12वीं से जानकी साहू 66 प्रतिशत के साथ प्रथम, रितेश भास्कर 64 प्रतिशत के साथ द्वितीय एवं स्मिता यादव 63 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रही।
लोरमी में छात्राओं ने मारी बाजी: दसवी की परीक्षा परिणाम में अध्ययनरत कुल 13 छात्र-छात्राओं में सबने प्रथम श्रेणी प्राप्त किया। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त श्रेयांश गुप्ता पिता पुरषोत्तम गुप्ता एवम द्वितीय स्थान कुमुद श्रीवास पिता आनंद श्रीवास ने प्राप्त किए। उन्होंने कहा कि सफलता के पीछे सिर्फ हमारी मेहनत नहीं बल्कि विद्यालय के शिक्षक ममता कौशिक,कंचन करमाकर, अंकिता, वैभव आनंद,संतोष साहू,पीके शर्मा के साथ-साथ सदैव कड़ी मेहनत करने एवं आगे बढ़ने की प्रेरणा देने वाले प्राचार्य अरुण जायसवाल का योगदान है।
श्रेयांश एवं कुमुद के प्राप्तकों में सिर्फ एक अंक का अंतर रहा।कुमुद ने आत्मविश्वास के साथ कहा कि वह कक्षा बारहवीं की परीक्षा में खूब कड़ी मेहनत करके प्रथम स्थान प्राप्त करेगी और शाला का नाम रौशन करेगी। विद्यालय के प्रथम वर्ष होने एवं सीमित शिक्षकों के सहयोग से सफलता प्राप्त करने पर बीईओ डीएस राजपूत ने छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को बधाई देते हुए और अधिक सफलता प्राप्त करने की बात कही । संस्था के वर्तमान प्राचार्य एके राजपूत एवं साथी शिक्षकों ने भी परिणाम को सराहा।