Wednesday, April 2, 2025
HomeChhattisgarhकिसान के घर मे अचानक लगी आग,गांव में मचा हड़कंप, बड़ी संख्या...

किसान के घर मे अचानक लगी आग,गांव में मचा हड़कंप, बड़ी संख्या में ग्रामीण आग बुझाने में जुटें

- Advertisement -

किसान के घर मे अचानक लगी आग,गांव में मचा हड़कंप, बड़ी संख्या में ग्रामीण आग बुझाने में जुटें

गरियाबंद। देवभोग के सिनापली में एक किसान के घर मे अचानक आग लग गयी। आग लगने की खबर से गांव में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। आगजनी की खबर मिलते ही देवभोग पुलिस भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव के जयराम नागेश के घर मे आग लगी है। आग लगने के कारण फिलहाल स्पष्ट नही हो पाए है। हालाकिं खाना बनाते वक्त आग लगने की बात कही जा रही है। आग की लपटें इतनी तेज है कि ग्रामीणों को इसे बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

राहत की बात ये है कि घर के अंदर कोई सदस्य मौजूद नही है। जयराम का घर कवेलू वाला है और उससे जुड़े कई अन्य घर भी कवेलू वाले ही है। ग्रामीणों को इस बात की चिंता सता रही है कि कही आग दूसरे घरों में ना फैल जाए। पूरा गांव आग बुझाने में जुटा है।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

बाल्टियों से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। ग्रामीणों के मुताबिक ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए आसपास इलाके में कोई व्यवस्था नही है। यहां तक कि देवभोग में भी दमकल की व्यवस्था नही है। इसलिए ग्रामीण अपने स्तर पर आग पर काबू पाने में जुटे है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments