
विश्व धरोहर दिवस world heritage day के अवसर पर संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग Department of Culture and Archeology द्वारा सोमवार महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय Mahant Ghasidas Memorial Museum में व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित की गई थी। वही छत्तीसगढ़ के शैल-कला धरोहरों के प्रति जन जागरूकता का प्रसार करने के उद्देश्य से संग्रहलय मे चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के लगभग 13 जिलों से ज्ञात शैल-कला धरोहरों को मानचित्र व चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।
प्रदर्शनी का उद्घाटन संस्कृति विभाग के सचिव अन्बलगन पी. Anbalagan P. Secretary, Department of Culture ने किया। संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम में वरिष्ठ पुराविद् ए.के. शर्मा पद्मश्री सम्मानित विशिष्ट अतिथि वक्ता डॉ. एस.बी. ओता, पूर्व संयुक्त महानिदेशक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, राहुल तिवारी सहायक अधीक्षण पुरातत्वीय अभियंता, धरोहरों के अनुरक्षण तकनीक और प्रविधि पर अपने अपने विचार रखें ।