
Raipur news : राजधानी के कालेजों सीट इन दिनों प्रवेश के लिए भारी संख्या में छात्र छात्राये कॉलेज पहुंच रहे है। इस दौरान प्रवेश के लिए छात्र दिनभर दौड़ भाग करते नजर आये। विभिन्न कालेजों के प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार प्रवेश को लेकर अब तक 30 प्रतिशत से अधिक सीटें भर गई। वही महंत कालेज ने पहले चरण में 90 प्रतिशत प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर ली।

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय PTRSU से संबद्ध कालेजों में प्रथम चरण में प्रवेश के लिए छात्रों को पांच अगस्त तक मौका दिया गया है। इसके बाद दूसरे चरण में प्रवेश के लिए छह व सात अगस्त को आनलाइन पंजीयन प्रक्रिया शुरू होगी। आठ अगस्त को महाविद्यालयों को सूची प्रदान करनी होगी। नौ अगस्त को मेरिट सूची जारी होगी। इसके आधार पर सीटों पर फिर से प्रवेश शुरू होगा। छात्र नौ से 16 अगस्त तक प्रवेश ले सकेंगे। इसके बाद बची हुई सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।