Saturday, June 29, 2024
HomeNationalएक बच्ची ने पकड़े थे हाथ, अचानक PM मोदी ने SPG कमांडो...

एक बच्ची ने पकड़े थे हाथ, अचानक PM मोदी ने SPG कमांडो को क्यों लगाई फटकार?

- Advertisement -

PM Modi Cast Vote Ahmedabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अहमदाबाद के एक पोलिंग बूथ से वोट डालकर निकले थे तभी कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने एसपीजी कमांडो को फटकार लगा दी. दरअसल, हुआ यूं कि पीएम रानिप इलाके में निशान पब्लिक स्कूल में बने मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद पैदल चल रहे थे. सड़क किनारे खड़ी भीड़ का अभिवादन करते उनकी नजर एक बच्ची पर पड़ी. वह उसके करीब गए. उस बच्ची ने पीएम का हाथ पकड़ लिया. पीएम के साथ-साथ चल रहे SPG के जवान ने फुर्ती दिखाई और तुरंत हाथ छुड़वाने के लिए आगे बढ़ा. तभी पीएम ने उसे रोका और फटकार लगा दी.

दरअसल, वह बच्ची दिव्यांग थी. वह देख नहीं सकती थी. वहां मौजूद लोग पीएम की एक झलक पाने के लिए खड़े थे लेकिन वह पीएम से अपने मन की बात कहना चाहती थी. वह शायद पीएम से मिलकर अपनी भावनाएं व्यक्त करना चाहती थी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments