
PM Modi Cast Vote Ahmedabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अहमदाबाद के एक पोलिंग बूथ से वोट डालकर निकले थे तभी कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने एसपीजी कमांडो को फटकार लगा दी. दरअसल, हुआ यूं कि पीएम रानिप इलाके में निशान पब्लिक स्कूल में बने मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद पैदल चल रहे थे. सड़क किनारे खड़ी भीड़ का अभिवादन करते उनकी नजर एक बच्ची पर पड़ी. वह उसके करीब गए. उस बच्ची ने पीएम का हाथ पकड़ लिया. पीएम के साथ-साथ चल रहे SPG के जवान ने फुर्ती दिखाई और तुरंत हाथ छुड़वाने के लिए आगे बढ़ा. तभी पीएम ने उसे रोका और फटकार लगा दी.
एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे मोदी ज़ी
रोडशो के दौरान जब एक विकलांग बच्ची को देखा तो मोदी ज़ी खुद ही उसके पास गए उससे बात की उसे दुलारा, और जब बीच में सुरक्षा कारणों से SPG जवान आया तो….
दिल हैक होते हैं लोग इल्जाम EVM को देते हैं pic.twitter.com/RbLeqBO5rd
— Deepak Sharma (@SonOfBharat7) May 7, 2024
दरअसल, वह बच्ची दिव्यांग थी. वह देख नहीं सकती थी. वहां मौजूद लोग पीएम की एक झलक पाने के लिए खड़े थे लेकिन वह पीएम से अपने मन की बात कहना चाहती थी. वह शायद पीएम से मिलकर अपनी भावनाएं व्यक्त करना चाहती थी.