
एक IAS अफसर को बॉलीवुड के एक फेमस गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए देखा जा रहा है. लोगों ने इस वीडियो को खूब प्यार दिया है. बहुत सारे दर्शक ने वीडियो पर कमेंट भी किया है.
https://twitter.com/Neethureghu/status/1509817910163767304
बता दें कि वायरल वीडियो में छात्रों संग डांस करते हुए दिख रहीं महिला आईएएस का नाम दिव्या एस अय्यर है. वो केरल के पथानामथिट्टा जिले की डीएम हैं. एक वीडियो में आईएएस दिव्या को छात्रों के ग्रुप के साथ रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला के गाने ‘नगाड़ा संग ढोल..’ पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को अजिन पथनमथिट्टा नाम के यूजर द्वारा फेसबुक पर शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है- ‘छात्रों के साथ जिला कलेक्टर के डांस मूव्स.’ वीडियो के मुताबिक, आईएएस महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के आर्ट फेस्टिवल की तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्टेडियम पहुंची थीं. इसी दौरान छात्र-छात्राओं के साथ आईएएस दिव्या एस अय्यर ने डांस किया.