
बिलासपुर। Transfer Breaking : बिलासपुर में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। यहां एक साथ 52 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। इसमें 30 कॉन्स्टेबल और 22 हेड कॉन्स्टेबल शामिल हैं। इस संबंध में एसएसपी पारुल माथुर ने आदेश जारी कर दिए हैं।
जारी आदेश मुताबिक, प्रधान आरक्षक राम दुलार साहू को रक्षित केंद्र से यातायात थाने भेजा गया है। रुद्र शंकर तिवारी को बेलगहना चौकी, अनिल मिंज को रक्षित केंद्रे से सिविल लाइन थाना। इसी प्रकार आरक्षक खुमान सिंह पचपेड़ी थाना से बिल्हा और रामकुमार सिदार को पचपेड़ा थाने से चकरभाठा थाने भेजा गया है। इस आदेश में खास बात ये है कि जितने भी प्रधान आरक्षक हैं। वे सभी रक्षित केंद्र में थे। अब उन्हें जिले के अलग-अलग थानों और चौकी में पोस्टिंग दी गई है।