Saturday, April 5, 2025
HomeNationalअरुणाचल में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, मौके पर भेजी गई...

अरुणाचल में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, मौके पर भेजी गई रेस्क्यू टीम

- Advertisement -

Army Helicopter Crash: अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में शुक्रवार सुबह भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. यह हेलिकॉप्टर क्रैश सियांग जिले में तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास हुआ. रक्षा विभाग की ओर से दी जानकारी के मुताबिक, मौक पर रेस्क्यू टीम भेज दी गई है और अभी दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है.

महीने के शुरुआत में हुआ ऐसा ही हादसा

इस महीने की शुरुआत में भी अरुणाचल प्रदेश के तमांग के पास भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे में हेलिकॉप्टर ‘चीता’ में सवार एक पायलट की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य घायल हो गया था.

एक पायलट की हुई थी मौत

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

एक अधिकारी ने बताया, “तवांग के पास अग्रिम क्षेत्र में उड़ान भरने वाला एक सेना विमानन चीता हेलिकॉप्टर 05 अक्टूबर सुबह लगभग 10:00 बजे एक नियमित उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दोनों पायलटों को नजदीकी सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां एक पायलट का निधन हो गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments