Sunday, April 20, 2025
HomeChhattisgarhटीवीएस मोटर कंपनी ने किया आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, तीन वेरिएंट और...

टीवीएस मोटर कंपनी ने किया आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, तीन वेरिएंट और कई रंगों में स्कूटर उपलब्ध

- Advertisement -

RAIPUR NEWS : टीवीएस मोटर ने शहर से ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ ऑन-रोड रेंज आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज़ को रायपुर में लॉन्च किया। ये स्कूटर कई इंटेलीजेन्ट कनेक्टेड फीचर्स के साथ आते हैं। टीवीएस आईक्यूब सीरीज़ अधिकतम रेंज, चार्जिंग के कई विकल्पों तथा अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ डिस्पले एवं यूआई विकल्पों के साथ आती है। इसके अलावा इसमें कई आधुनिक कनेक्टेड फीचर्स, ऐप्लीकेशन्स भी हैं जो कनेक्टेड ऑन-डिवाइस अनुभव प्रदान करते हैं।

टीवीएस आईक्यूब एसटी

सीरीज़ का टॉप वेरिएन्ट, टीवीएस आईक्यूब एसटी टीवीएस मोटर से पावर्ड है। जिसे 5-1 kWh बैटरी पैक के साथ डिज़ाइन किया गया है और हर बार चार्ज करने के बाद अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ 140 किलोमीटर की ऑन-रोड रेंज देता है।

टीवीएस आईक्यूब एसटी पहली बार इंटेलीजेन्ट राईड कनेक्टिविटी 7’’ टीएफटी टचस्क्रीन, 5-वे जॉयस्टिक इंटरएक्टिविटी, म्युज़िक कंट्रोल तथा कई प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन्स जैसे व्हीकल हेल्थ 4 जी टेलीमेटिक्स एवं ओटीए अपडेट्स के साथ आता है। स्कूटर अनंत थीम पर्सनलाइज़ेशन, वॉइस असिस्ट एवं टीवीएस आईक्यूबएलेक्सा स्किलसेट के साथ आता है।

टीवीएस आईक्यू एसटी चार नए अल्ट्रा-प्रीमियम कलर्स में उपलब्ध है। यह 1.5kW फास्ट चार्जिंग और दो हेलमेट के बराबर 32 लीटर के अंडर-सीट स्टोरेज के साथ आता है।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

बेहतर नेविगेशन सिस्टम, टेलीमेटिक्स युनिट, एंटी-थेफ्ट ज्योफेंसिंग फीचर्स के साथ TVS SMARTXONNECTTM प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाया गया है। टीवीएस आईक्यूबएलेक्सा स्किलसेट के साथ उपभोक्ता वॉइस कमांड के ज़रिए महत्वपूर्ण जानकारी पा सकते हैं।

950W और 650W की क्षमता तथा 3 घण्टे एवं 4.5 घण्टे के चार्जिंग टाईम के साथ-साथ टीवीएस आईक्यूब एसटी और टीवीएस आईक्यूब एस के साथ प्लग-एण्ड-प्ले कैरी के विकल्प भी उपलब्ध हैं।

टीवीएस आईक्यूब और टीवीएस आईक्यू एस की बुकिंग हमारी वेबसाईट पर खुली है। इन मॉडल्स की डिलीवरी भी चल रही है। दोनों स्कूटर देश भर में हमारे मौजूदा 85 शहरों में 165 से अधिक डीलरशिप्स पर उपलब्ध हैं।

वेरिएन्ट्स टीवीएस आईक्यूब और टीवीएस आईक्यूब एस क्रमशः रु 116535 और रु 123665 की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध होंगे। ( FAME और राज्य सब्सिडी सहित, ऑन-रोड छत्तीसगढ़)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments