Saturday, April 26, 2025
HomeChhattisgarhRoad Safety World Series: रायपुर में आज Sri Lanka Legends और Bangladesh...

Road Safety World Series: रायपुर में आज Sri Lanka Legends और Bangladesh Legends के बीच कांटे की टक्कर! दोनों टीमों के धुरंधर दिखाएंगे अपना दम

- Advertisement -

Road Safety World Series: रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज रोड सेफ्टी टी 20 वर्ल्ड सीरीज का 19 वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला Sri Lanka Legends और Bangladesh Legends के बीच खेला जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Bangladesh Legends ने 4 में से तीन मैच हारे हैं और एक मुकाबला रद्द हुआ है। वहीं Sri Lanka Legends ने अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने तीन मैच जीते हैं और एक मुकाबला रद्द हुआ।

Bangladesh Legends फील्ड में अपनी पहली जीत के लिए मैदान में उतरेगी। ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला। रोड सेफ्टी टी 20 वर्ल्ड सीरीज का छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में यह पहला मैच होगा। ऐसे में दोनों टीम के खिलाड़ियों को शुरुआत में पिच को समझना पडे़गा।

Sri Lanka Legends की संभावित टीम

Road Safety World Series: दिलशान मुनावीरा, तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), उपुल थरंगा, सनथ जयसूर्या, चमारा सिल्वा, जीवन मेंडिस, चतुरंगा डी सिल्वा, नुवान कुलसेकरा, इसुरु उदाना, असेला गुनारत्ने और इशान जयरत्ने।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

Bangladesh Legends की संभावित टीम

Road Safety World Series: मोहम्मद शरीफ (कप्तान), आफताब अहमद, आलोक कपाली, धीमन घोष, अब्दुर रज़्ज़ाक, अबुल हसन, नज़मत सदत, इलियस सनी, मेहरब होसैन, डॉलर महमुद और खालेद मशुद।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments