
मुंगेली : जिला महामंत्री संजय यादव ने कहा कि भाजपा भूपेश बघेल से इतनी डरी हुई है की नड्डा ने 32 मिनट के भाषण में 9 बार उनका नाम लिया कांग्रेस के सवालों का जवाब देने का साहस भी नहीं जुटा पाए नड्डा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के भाषण से यह साफ हो गया।
भाजपा ने 2023 के चुनाव के पहले ही हार मान लिया है। भाजपा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इतनी ज्यादा घबराई हुयी है कि भाजपा अध्यक्ष के भाषण के केन्द्र बिन्दु में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही रहे। नड्डा ने अपने 32 मिनिट के भाषण में 9 बार
भूपेश बघेल का नाम लिया। इससे भाजपा का डर और घबराहट स्पष्ट हुआ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बताएँ कि कहाँ 71 आदिवासियों की मृत्यु हुई है.
आदिवासियों का बुरा सोचने वालों को ईश्वर सदबुद्धि दें। जेपी नड्डा का बयान निंदनीय है. वो गलत बयानबाजी कर झूठ की राजनीति कर रहे हैं. नड्डा ने अपने भाषण में भाजपा की पूर्ववर्ती रमन सरकार के भ्रष्टाचार को गिनाया। स्काईवाक और वीरान नवा रायपुर रमन सरकार के भ्रष्टाचार और अदूरदर्शिता का प्रमाण है जिसमें जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा खर्चा हुआ और दोनो से ही जनता को फायदा नहीं हुआ।
नड्डा कांग्रेस सरकार को राजनैतिक विद्वेष से कोसते रहे। लेकिन कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के एक रू. का भी आरोप नहीं लगा पाये। महंगाई, बेरोजगारी 15 लाख अच्छे दिन किसानों की आय पर नड्डा कुछ नहीं बोले । जेपी नड्डा का भाषण झूठ का पिटारा है अपने ही सरकार के आंकड़ों को जेपी नड्डा झूठलाते रहे हैं आयुष्मान योजना में छत्तीसगढ़ ने देश में इतिहास रचा है 1 दिन में 6 लाख 31 हजार आयुष्मान कार्ड बनाया गया और 1 करोड़ 10 लाख लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ छत्तीसगढ़ में मिला है।