
रायपुर। हैकर्स और साइबर अपराधियों ने आईएएस अफसरों और कलेक्टर को भी अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है।इसी बीच फर्जी आईडी( fake id) बनाकर रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे के नाम से ठगी का मामला सामने आया है।घटना की जानकारी कलेक्टर को लगने के बाद उन्होंने साइबर सेल ने इसकी शिकायत की है।
ठग ने वाट्एसप नंबर पर फर्जी डीपी लगा कर एक पत्रकार से 50 हजार की मांग की है। पूरे मामले की जांच साइबर सेल जांच कर रही है। बता दें कि इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री के नाम पर भी मां की गई थी वही एक बड़े कारोबारी के नाम पर साढ़े पांच लाख ठगे गए थे। जिसके एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।
वाट्एसप नंबर पर ठग ने पहले फर्जी आईडी बनाई
वाट्एसप नंबर पर ठग ने पहले फर्जी आईडी बनाई। जिसमें कलेक्टर डॉ. भुरे की फोटो को यूज किया। फिर ठग द्वारा पत्रकार से 50 हजार की मांग की।