
रायपुर । raipur news सीएम भूपेश बघेल cm bhupesh baghel ने एक बड़ी घोषणा की है। इसके मुताबिक सप्ताह का एक दिन सभी स्कूलों में छत्तीसगढ़ बोली को समर्पित रहेगा। यह दिन आदिवासी बोली और छत्तीसगढ़ी भाषा को समर्पित रहेगा। भारतीय परंपरा एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों swami atmanand english medium school में संस्कृत में भी पढ़ाई होगी।
नवा रायपुर में उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान के वर्चुअल शिलान्यास के मौके पर सीएम ने यह घोषणा की। नवा रायपुर के सेक्टर 32 में विश्व स्तरीय आवासीय शिक्षण संस्थान की स्थापना छत्तीसगढ़ उत्कृष्ट विद्यालय सोसायटी के संचालन में होगी। 6वीं से 12वीं तक कुल 700 छात्र छात्राओं के लिए 20 एकड़ के परिसर में इसे विकसित किया जाएगा।