Saturday, April 5, 2025
HomeChhattisgarhCM हाउस घेरने, दुर्ग से रवाना हुए भाजपाई,कार्यकर्ताओ में जबरदस्त जोश

CM हाउस घेरने, दुर्ग से रवाना हुए भाजपाई,कार्यकर्ताओ में जबरदस्त जोश

- Advertisement -

RAIPUR NEWS : भुपेश सरकार का वादा याद दिलाने भाजयुमो के हल्लाबोल आंदोलन में शामिल होने दुर्ग से सैकड़ो भाजपाई रायुपर के लिए रवाना हुए,राजधानी में सीएम हाऊस घेरने गए कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त जोश देखने को मिला.

शिक्षित युवाओं को नौकरी व 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करने वाली भुपेश बघेल की सरकार द्वारा वादाखिलाफी किए जाने के विरोध में आज राजधानी रायपुर में प्रदेश भाजयुमो के आयोजित मुख्यमंत्री आवास घेरने के हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल होने दुर्ग शहर के मंडलो से सैकड़ो कार्यकर्ता बसों व विभिन्न वाहनों से सुबह भाजपा कार्यालय से रवाना हुए.

इस दौरान कार्यकर्ताओ ने भुपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आदोंलन की हुंकार भरी प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के पौने चार साल बाद पहली बार भुपेश सरकार के खिलाफ आयोजित भाजयुमो के इस सबसे बड़े आंदोलन में शामिल होने कार्यकर्ताओ में जबरदस्त उत्साह है. इसके लिए पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा भाजपा के युवा संगठन के अलावा महिला मोर्चा के सदस्यों को छोड़कर सभी कार्यकर्ताओं को राजधानी पहुँचने के निर्देश दिए गए थे.

जिसके तहत आज भाजपा कार्यालय से चंडी शीतला मंडल व गंजपारा सदर मंडल के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं ने बसों मोटर सायकल व विभिन्न वाहनों से बड़ी संख्या में राजधानी कुच किया इसके अलावा सिकोला भाठा पटरी पार व कसारीडीह बोरसी मंडल के कार्यकर्ताओं अपने क्षेत्र से रवाना हुए। इस अवसर पर गंजपारा सदर मंडल के अध्यक्ष दीपक चोपडा
ने बताया कि युवा मोर्चा द्वारा आयोजित हल्ला बोल आंदोलन के माध्यम से कार्यकर्ता अब भुपेश सरकार के खिलाफ सीधी लड़ाई का आगाज कर रही है और आज राजधानी में एक लाख युवाओ व कार्यकर्ताओं के साथ सीएम बघेल का निवास घेरकर बेरोजगारों को नौकरी व बेरोजगारी भत्ता देने की मांग करेंगी इसके लिए दुर्ग से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रवाना हुए है।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments