
दिनांक 9/8/22 को मोहर्रम पर्व बड़े ही शांतिप्रिय तरीके से मनाया गया उक्त ताजिया मनेंद्रगढ़ क्षेत्र अंतर्गत के लोको कॉलोनी, मौहारपारा,मौहारपारा nh.43 ,जे.के.डी रोड, सहित विभिन्न इलाकों से निकलते हुए विभिन्न वार्डों का भ्रमण करते बाजार पहुंचा जाहां अपने -अपने ताजिया का मिलान करते हुए समाज के लोगों द्वारा अपने कला का प्रदर्शन किया गया के पश्चात उक्त समस्त ताजिया को लेकर बाजार होते हुए बस स्टैंड से लालपुर कर्बला ले जाया गया उक्त ताजिए में सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग शामिल रहे.
मोहर्रम पर्व के मद्देनजर रखते हुये स्वयं युवा थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ सचिन सिंह अपने दल-बल सहित पहुंच ताजिये के साथ मोर्चा संभालते हुए पैदल भ्रमण कर हालातों पर नजर बनाए हुए थे।