
Durg news : आजादी के अमृत महोत्सव पर भाजपा द्वारा देशभर में चलाए जा रहे “हर घर तिरँगा” अभियान कार्यक्रम के तहत तिरँगा पद यात्रा की शुरुवात. आज चंडी शीतला मंडल में चण्डिका माता की पूजा अर्चना के साथ प्रारम्भ हुआ.
तिरंगा यात्रा में जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में निकली यात्रा में भारी बारिश के बीच कार्यर्ताओं ने जोश खरोश के साथ हाथो में तिरँगा लेकर चलते रहे. पदयात्रा के पूर्व सभी नेताओं ने चंडी चौक के ऐतिहासिक स्थल जहाँ 9 अगस्त 1942 क्रांति दिवस पर दुर्ग के क्रांतिकारियो द्वारा किए गए मार्च स्थल जो वर्तमान में आर्य समाज स्कूल संचालित है. उक्त स्थल पहुँचकर भारत माता की पूजा अर्चना की गई. इस दौरान प्रदेश भाजपा मंत्री उषा टावरी पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू,पूर्व विधायक कैलाश शर्मा,बालमुकुंद देवांगन,पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर,जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आजादी के 75वें वर्षगाँठ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जाने व हर घर तिरँगा फहराने की अपील के बाद से आमजन बेहद उत्साहित है. भाजपा द्वारा इसे ऐतिहासिक बनाने शहर के प्रत्येक वार्डो तक जाकर लोगो को झंडारोहण के लिए प्रेरित करने आज से शहर में तिरँगा पद यात्रा की शुरुवात की गई है. जो 4 दिनों तक शहर के सभी मंडलो में चलेगा आज कार्यकरता भारी बारिश के बीच तिरँगा पद यात्रा प्रारम्भ कर पंचमुखी मंदिर कंकालिन मंदिर कोष्टा पारा ढीमर पारा,मठपारा ,नया पारा, बघेरा,राजीव नगर में समाप्त किया इस दौरान तिरँगा यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.