
इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि इजरायल और गाजा स्थित आतंकवादियों के बीच हालिया दौर की लड़ाई के दौरान गाजा में 51 लोग मारे गए, जिनमें 24 जिहाद आतंकवादी समूह के सदस्य थे। टाइम्स आफ इजराइल ने बताया कि सेना का मानना है कि आंकड़े अनुमानित हैं। आईडीएफ के अनुसार, रिपोर्ट में कहा गया है कि अन्य 11 लोग भी मारे गए है जो आतंकी समूहों से संबद्ध नहीं थे। इसके साथ, लड़ाई में कई बच्चों सहित कुल 27 गजान नागरिक मारे गए। आईडीएफ के प्रवक्ता रान कोचव ने कहा कि सेना का मानना है कि उसने इस्लामिक जिहाद आतंकी समूह के 24 आतंकवादियों को मार गिराया.