
Durg news : हजारों भक्तों के साथ कांवड़ में जल लेकर निकले विधायक व महापौर, उतारी शिवनाथ नदी की आरती और प्रदेश की खुशहाली की कामना.
सावन के आखरी सोमवार कोआम नागरिकों के हित और विकास के साथ ही सभी की सुख-शांति और समृद्धि की कामना लेकर आज सुबह शहर विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल भव्य कावड़ पद यात्रा में शामिल हुए।
व हजारों भक्तों के साथ जय जय महाकाल, बोल बम के जयकारे के साथ कांवड़ लेकर शिवनाथ नदी पहुँचे व जीवनदायिनी शिवनाथ नदी की आरती गंगा आरती की तर्ज पर कर की जिसमे हजारो भक्त शामिल हुए व सभी ने भगवान भोले नाथ से शहर की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की। शिवनाथ नदी तट पर पहुंचे विधायक ने सभी को सावन माह के अंतिम सोमवार की बधाइयां दी.