
DURG NEWS : नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह महापौर धीरज बाकलीवाल ने वार्ड पार्षद व वित्त विभाग प्रभारी दीपक साहू स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर के साथ वार्ड 43 मुक्त नगर, आदर्श नगर में नाला सफाई को लेकर नाला गैंग लगवाकर सफाई करवाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पार्षद दीपक साहू Councilor Deepak Sahu ने बताया कि सहगल ऑटो के सामने सड़क पर पानी लीकेज है। महापौर ने मुक्त नगर आंगनबाड़ी के आस पास झाड़ियों को कटवाने एवं विशेष साफ सफाई के लिए सफाई दरोगा को निर्देशित किया साथ ही सड़क में सी एंड डी मलमा को हटवाने को कहा गया। वही ओल्ड आदर्श नगर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान वार्ड वासियों ने मौके पर उपस्थित महापौर को सफाई के लिए वस्तुस्थिति से अवगत कराया आदर्श नगर विनय राय क्वाटर नम्बर 15 के मकान के पास में पाइप लाइन बिछाने के कार्य अधूरा किया गया है आगे तक नही हो पाया है महापौर ने अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा छुटे हुए पाइप लाइन कार्य को पूरा करेंगे। उन्होंने वार्ड 49 विद्युत नगर पहुँचकर नाला सफाई कार्य का निरीक्षण कर नाले को गेंग लगवाकर सफाई करवाने को कहा। पार्षद भास्कर कुंडले ने महापौर को बताया कि नाले के आगे में जलकुंभी को भी साफ करवाने की आवश्यकता है.