Monday, March 31, 2025
HomeChhattisgarhअग्रवाल सभा रायपुर की आमसभा 28 अगस्त 2022 अग्रसेन धाम रायपुर में...

अग्रवाल सभा रायपुर की आमसभा 28 अगस्त 2022 अग्रसेन धाम रायपुर में होगा

- Advertisement -

 

अग्रवाल सभा रायपुर की आमसभा 28 अगस्त 2022 दिन रविवार सुबह 11:00 बजे अग्रसेन धाम रायपुर में होना है आम सभा में आगामी समय के लिए सर्वसम्मति से या बहुमत के आधार पर नए नेतृत्व का चयन होगा इस हेतु सर्वसम्मति या बहुमत के आधार पर नेतृत्व का चयन नहीं हो पाने की स्थिति में आगामी तिथि में चुनाव होगा अग्रवाल सभा के सदस्यों की सुचि अवलोकन हेतु अग्रसेन भवन जवाहर नगर रायपुर में रखी गई है इसमें कोई भी त्रुटि होने पर सदस्यगण आवेदन देकर त्रुटि में सुधार करवा सकते हैं.

इसमें मेंबर हेतु पूर्व में 10 जुलाई 2022 तक का समय दिया गया था जिसमें कुल फार्म 2750 परिवारों के सदस्यता हेतु प्राप्त हुए जिसमें कुल सदस्य 11000 से अधिक हो रहे हैं पूर्व में कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें चुनाव अधिकारी के रुप में डॉक्टर राजेश खेमका एवं सहायक चुनाव अधिकारी रमेश चंद्र अग्रवाल को चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई.

चुनाव अधिकारी द्वय अग्रवाल सभा का चुनाव संविधान सम्मत तरीके से संपन्न कराएंगे दिनांक 28 अगस्त 2022 के आम सभा में 10 जुलाई 2022 तक बने सदस्य एवं पूर्व के आजीवन सदस्य ही भाग ले सकते है इसमें अध्यक्ष का चयन होना है अध्यक्ष के अलावा बाकी कार्यकारिणी बाद में बनाई जाएगी उक्त जानकारीअग्रवाल सभा के महामंत्री विजय अग्रवाल ने दी है.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments