Monday, April 28, 2025
HomeUncategorizedकार्यशाला का आयोजन: सेक्स वर्करों को उनके अधिकार के प्रति किया जागरूक

कार्यशाला का आयोजन: सेक्स वर्करों को उनके अधिकार के प्रति किया जागरूक

- Advertisement -

गरियाबंद/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति गरियाबंद तथा महिला एवं बाल विकास विभाग/एड्स नियंत्रण विभाग जिला गरियाबंद के संयुक्त तत्वाधान में सेक्स वर्करों हेतु विधिक जागरूकता एवं कानूनी अधिकार संबंधी कार्यशाला का आयोजन 13 जुलाई 2022 को ऑक्सन हॉल (वन विभाग) गरियाबंद में किया गया। उक्त कार्यशाला मंे सेक्स वर्कर महिलाओं के चिकित्सीय उपचार का अधिकार एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु, यौन जनित बीमारियां एवं उनसे बचाव के उपाय, सेक्स वर्कर को निःशुल्क विधिक सेवा प्राप्त करने का अधिकार एवं उनके कानूनी तथा संवैधानिक अधिकार, सेक्स वर्कर के अधिकारों की सुरक्षा करने मे पुलिस की भूमिका, महिलाओं से संबंधित घरेलू हिंसा, महिलाओं एवं नाबालिग बच्चों के लैंगिक उत्पीड़न से संबंधित जानकारी दी गयी। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यशाला में अपर जिला एवं सत्र न्यायालय गरियाबंद से अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एफटीएससी)श्री राजभान सिंह, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती तजेश्वरी देवी देवागं, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती छाया सिंह, कलेक्टर श्री प्रभात मलिक, उदन्ती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक श्री वरूण जैन, पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर, न्यायिक मजिस्टेट निलेश जगदल्ला एवं श्री अविनाश टोप्पो, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र देवांगन, जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती शीतल दुबे ठाकुर, पैनल अधिवक्ता श्री एच.आर.दाउ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनआर नवरत्न जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अशोक पाण्डेय, जिला बाल संरक्षण अधिकारी (मबावि) श्री अनिल द्विवेदी, सीडीपीओ चंदूलाल साहू और चन्द्रहास साहू व समस्त पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, क्लीनिकल साइकोलाजिस्ट, निरीक्षक/आरक्षक, कौशल विकास अधिकारी, संरक्षण अधिकारी (नवा बिहान), केंन्द्र प्रशासक (सखी वन स्टॉप सेंटर) व अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय गरियाबंद तथा जिला बाल संरक्षण इकाई के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments