
भिलाई न्यूज़। शिवनाथ नदी महमरा घाट में रविवार को घूमने आए तुषार का पैर फिसलने से नदी में गिर गया था । जिसका शव आज एनीकट से लगभग 3 किलोमीटर आगे रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला।
शिवनाथ नदी महमरा घाट में रविवार को धूमने आए तुषार और उसके दोस्त पैर फिसलने से गिर गए थे. 4 दोस्तो को तो गोताखोर की मदद जे कहा लिया व्यवस्था वही तुषार लापता था लेकिन सोमवार की दोपहर को नदी से तुषार का शवप्राप्त हुआ तुषार को देखने परिवार सहित आस-पड़ोस के लोग सुबह से ही एनीकट पहुंच रहे थे जिसकी खोजबीन कल से जारी थी जिसमें एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगातार सर्च कर रही थी नदी में पानी अधिक होने के कारण खोजबीन में काफी दिक्कतें आ रही थी. उसके बावजूद भी 4 बोर्ड के सहारे से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगातार सर्च कर रहे थे और आखिर उन्हें तुषार के शव को ढूंढने में सफलता मिल ही गई जोकि एनीकट से 3 किलोमीटर आगे मोहलई रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला।
तुषार के मां बाप और परिवार का रो रो कर बुरा हाल है वह विनती कर रहे थे कि उनका तुषार कहीं से तो आ जाए लेकिन आया तो सबको रुला गया। तुषार के शव को एनडीआरएफ की टीम जब लेकर आई एनीकट पर मौजूद सैकड़ों की संख्या में लोग गमगीन हो गए तुषार के शव को एनीकट से मर्च्यूरी ले जाया गया जहां पर पीएम के बाद अंतिम संस्कार के लिए उसके परिवार को सौंप दिया गया.