
chhattisgarh news राज्य में इस साल 42 निजी स्कूलों को मूल्यांकन के बाद बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए मान्यता मिली है। वहीं 42 निजी स्कूलों को कमियों को दूर करने के लिए समय दिया गया है। मान्यता मिलने तक इन्हें दाखिला देने पर रोक लगा दी गई है। राज्य के 89 स्कूलों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्धता लेने के लिए आवेदन किया था।
बता दे ऐसी संस्थाएं जिन्हें जिस परीक्षा के लिए नवीन मान्यता प्रदान की गई है, वे उन कक्षाओं में मंडल के नियमानुसार प्रवेश दे सकते हैं। शेष संस्थाएं नया प्रवेश नहीं दे सकेंगी। यदि वे ऐसा करती हैं तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संस्था प्रमुख की होगी। माशिम के मुताबिक मान्यता नहीं मिलने वाली संस्थाओं को कमियों की पूर्ति के लिए 25 जुलाई 2022 तक का समय दिया गया है। निर्धारित तिथि तक त्रुटिपूर्ति करने वाली संस्थाओं को मान्यता दिए जाने के लिए गुण-दोष के आधार पर विचार किया जाएगा। तीन संस्थाओं को मान्यता के मापदंडों की पूर्ति नहीं किए जाने के कारण अमान्य किए जाने, एक संस्था का निरीक्षण कराए जाने और एक संस्था का प्रकरण सत्र 2023-24 के लिए विचार किए जाने का निर्णय लिया गया।