
रायपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ फेक न्यूज दिखाने के मामले में जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तार करने पहुंची रायपुर और गाजियाबाद पुलिस के बीच विवाद की खबर सामने आ रही है। एंकर रोहित ने ट्वीट कर गाजियाबाद पुलिस को मदद मांगी, जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस पहुंची और छत्तीसगढ़ पुलिस को रोकने लगी। हालांकि, इस बीच नोएडा पुलिस ने रोहित को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ पुलिस मंगलवार सुबह 5.30 बजे रोहित रंजन को गिरफ्तार करने गाजियाबाद पहुंची। गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में नियो स्कोर्टिस सोसाइटी में रोहित का घर है। रोहित ने सुबह 6.16 बजे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एसएसपी गाजियाबाद और एडीजी जोन को ट्वीट कर मदद मांगी। इस मामले में यूपी पुलिस की ओर से जवाब दिया गया कि वे मदद के लिए जरूरी कार्रवाई कर रहे हैं।
दूसरी ओर रायपुर पुलिस ने ट्विटर पर जवाब दिया कि सूचित करने का कोई नियम नहीं है, फिर भी उन्हें (लोकल पुलिस को) सूचना दी गई है। पुलिस टीम ने आपको कोर्ट का गिरफ्तारी वारंट दिखाया है। उन्हें सहयोग करना चाहिए। जांच में शामिल होना चाहिए और कोर्ट में अपना पक्ष रखना चाहिए। हालांकि इस बीच 7.15 बजे नोएडा पुलिस की एंट्री हुई और रोहित को यह कहकर गिरफ्तार कर लिया कि उनके यहां पहले से मामला दर्ज है।
रायपुर पुलिस का पक्ष
प्रार्थी देवेंद्र यादव की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन रायपुर में दिनांक 3.7.22 को अपराध क्रमांक 415/ 22 धारा 153-A, 295-A, 504, 505(1)(b), 505(1)(c), 505(2), 120B, 467, 469, 471 भा द वि का अपराध पंजीबद्ध आरोपी रोहित रंजन के ख़िलाफ़ दर्ज किया गया हैl उक्त प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु टीम गठित की गयी है जो गाजियाबाद में है l प्रकरण में रायपुर पुलिस द्वारा विधिसम्मत प्रक्रिया का पालन करते हुए सक्षम न्यायालय के द्वारा आरोपी के विरुद्ध जारी वारंट की तामीली हेतु रायपुर पुलिस की टीम आज सुबह आरोपी के ग़ाज़ियाबाद स्थित निवास पहुंची थी। आरोपी को हिरासत में लेकर गिरफ़्तारी की प्रक्रिया कर रही थी। स्थानीय पुलिस छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा वॉरंट दिखाने के बावजूद आरोपी को ज़बरदस्ती अपने साथ ले गयी और गिरफ़्तारी की प्रक्रिया को बाधित किया।