
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के शैंशर में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत की सूचना है। बस जांगला गांव से करीब 200 मीटर नीचे गिरी है। ऐसी सूचना है कि हादसे का शिकार स्कूली बच्चे भी हुए हैं। बस के अंदर शव अब भी शव फंसे हुए बताए जा रहे हैं।
Sixteen people, including some school children, killed as private bus falls into gorge in Himachal Pradesh's Kullu district: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) July 4, 2022
जानकारी के अनुसार, कुल्लू जिले के सैंज के शैंशर में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बस जांगला गांव से करीब 200 मीटर नीचे गिरी है। हादसे में हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई। इनमें एक छात्रा भी शामिल है। बस में और भी स्कूली बच्चे बताए जा रहे हैं। वहीं तीन से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। घायलों में बस के चालक और परिचालक के अलावा एक यात्री शामिल है।
बताया जा रहा है कि शव बस के अंदर फंसे हुए हैं। हादसा सोमवार की सुबह करीब 8:45 बजे हुआ। बस शैंशर से औट जा रही थी। बस में कुल 15 लोग सवार थे। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि बस हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है। तीन लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल बचाव अभियान चलाया जा रहा है।