
पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, प्रदेश भाजपा मंत्री उषा टावरी व जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्त्व में बुधवार को अग्निपथ विषय पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया.
पत्रकारों को जानकारी देते हुए पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना ने बताया कि अग्निपथ योजना जो कि केंद्र सरकार द्वारा लाई गई है. वह एक अच्छी और सफल योजना है जिस से आने बाल समय मे युवाओं का भविष्य उज्ज्वल होगा भले ही सेना में वे अपनी सेवाएं महज 4 साल तक ही दे पाएंगे लेकिन वहां से निकलने के बाद उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकेंगे.
अग्निपथ योजना एक अच्छी योजना है लेकिन कोंग्रेस इस योजना पर पलीता लगा रही है. युवाओं को योजना के प्रति भड़काकर जगह जगह तोड़फोड़,करना,ट्रेनों में आग लगाने दंगे करवाना जैसी स्थिति उतपन्न कर रही है जिस से युवा भड़क जाए और इस योजना का विरोध करे .