Saturday, April 5, 2025
HomeChhattisgarhछत्तीसगढ़ : बोरवेल के 60 फीट गहरे गड्ढे में गिरा राहुल अब...

छत्तीसगढ़ : बोरवेल के 60 फीट गहरे गड्ढे में गिरा राहुल अब पूरी तरह स्वस्थ, आज होगा डिस्चार्ज

- Advertisement -

बिलासपुर। अपोलो अस्पताल( apollo hospital) में भर्ती राहुल की स्थिति अब पूरी तरह से सामान्य हो गई है। शरीर व खून में संक्रमण भी खत्म हो चुका है। शरीर पर लगे चोट भी भर चुके हैं। वहीं अब वह धीरे-धीरे पैदल भी चलने लगा है। राहुल के सारे टेस्ट( test) सामान्य आए हैं। ऐसे में अपोलो प्रबंधन ने उसे आज डिस्चार्ज( discharged) करने का निर्णय लिया है।

राहुल साहू को 105 घंटे तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद 15 जून को अपोलो अस्पताल ( hospital) भर्ती कराया गया था। इस दौरान उसके शरीर में कई जगहों पर घाव बन चुके थे। जख्म से खून में पहुंची बैक्टीरिया ने उसके शरीर में जबरदस्त हमला किया था। इसकी उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। डाक्टरों (doctor) इलाज राहुल अब पूरी तरह खतरे से बाहर आ चुका है। हालांकि डाक्टरों ने शुक्रवार( friday) को ही उसे छुट्टी देने का निर्णय लिया था, लेकिन स्वजन के कहने पर एक दिन और फिजियो थैरेपी और एक्सरसाइज के लिए रखा गया है।

शुक्रवार की सुबह 10:30 बजे आइजी रतनलाल डांगी भी राहुल से मिलने अपोलो अस्पताल पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी भी साथ रहीं। इस दौरान आइजी ने राहुल के बारे में डाक्टरों से सभी जानकारी प्राप्त की। उन्हें बताया गया कि वह अब पूरी तरह से ठीक हो चुका है। वहीं राहुल ( rahul)के डिस्चार्ज होने के बाद बिलासपुर और जांजगीर-चांपा एसपी को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments