
इसी साल फरवरी में दुल्हन बनीं करिश्मा तन्ना Karishma Tanna ने अब पूल में आ लगा दी है. नीली बिकिनी पहन पानी में उतरीं करिश्मा का ये अंदाज देख फैंस के दिलों की धड़कन तेज हो गई हैं. करिश्मा की लेटेस्ट तस्वीरों को देख फैंस आंहे भरते नजर आ रहे हैं.
खास बात ये है कि करिश्मा पूल में अकेले नहीं बल्कि हबी वरुण बंगेरा संग नजर आ रही हैं और पानी में दोनों का रोमांस साफ नजर आ रहा है. कभी सीने से लगकर तो कभी पीठ पर बैठकर करिश्मा खूब रोमांटिक पोज देती नजर आ रही हैं.