Monday, April 28, 2025
HomeChhattisgarhजशपुर : योग को अपने जीवन में शामिल करें महिला आयोग की...

जशपुर : योग को अपने जीवन में शामिल करें महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक

- Advertisement -

आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जशपुर जिला मुख्यालय के रणजीता स्टेडियम में किया गया राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष  किरणमयी नायक ने जिला स्तरीय योगाभ्यास का शुभारंभ किया उन्होंने सभी को अंतराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ( best wishes) और सभी लोगों को अपने नियमित दिनचर्या में योग को शामिल करने का आग्रह किया।

इस अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष  रायमुनी भगत कलेक्टर  रितेश कुमार अग्रवाल पुलिस अधीक्षक  राजेश अग्रवाल जिला पंचायत सीईओ( ceo) के एस मंडावी कृष्णा राय, स्कूली बच्चे,शिक्षक अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में आम नागरिकगण उपस्थित थे।

योग से हमारा शरीर और मन स्वस्थ रहता है – महिला आयोग अध्यक्ष

महिला आयोग की अध्यक्ष  किरणमयी नायक ने जिला स्तरीय योग कार्यक्रम( program) को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग से हमारा शरीर और मन स्वस्थ रहता है प्रतिदिन योग करने से हमारी बहुत सारी बीमारियां दूर होती है | कलेक्टर( collector)  रितेश कुमार अग्रवाल ने सभी को अंतराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा की जिले में समर कैंप के दौरान बच्चों को योगाभ्यास नियमित कराया गया साथ ही सभी स्कूलों ( school)और आश्रम छात्रावास में भी बच्चों को प्रतिदिन योग करने प्रोत्साहित किया जा रहा है|

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

योग शिक्षकों द्वारा विभिन्न आयामों के बारे में जानकारी दी

समर कैंप के दौरान योग शिक्षकों द्वारा विभिन्न आयामों के बारे में जानकारी दी गई है उन्होंने कहा कि जिले को एनिमिया मुक्त जशपुर( jashpur) बनाने के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है कैम्प लगाकर किशोरी बालिकाओं और महिलाओं का खून जांच किया जा रहा है कलेक्टर ने कहा की बालिका (children)और महिलाएं( women) अपना ख़ून जांच अनिवार्य रूप करावाए जिनका हिमोग्लोबिन 12 से कम है तो अपने खान पान का विशेष ध्यान रखते हुए पौष्टिक आहार अनिवार्य रूप से लेने के लिए कहा गया है |ताकि जशपुर जिले को एनिमिया मुक्त जिला बनाया जा सके|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments