
बिहार की राजधानी पटना (Patna) में स्पाइस जेट के विमान की इमरजेंसी (SpiceJet flight Emergency Landing) लैंडिंग हुई है. SpiceJet की यह फ्लाइट पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान भरते ही विमान के इंजन से धुआं निकलने लगा, जिसके बाद वापस इसे वापस पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.
Baal Baal Bache : Fire in engine of Patna-Delhi #Spicejet SG723. Bird strike in engine overhead #Phulwari. #Patna pic.twitter.com/qoUs3WJ7P6
— Mumbai (@InfoMumbai) June 19, 2022
आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘स्पाइस जेट की उड़ान संख्या 723 को पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराया गया. उड़ान भरते ही विमान के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई. इसकी वजह से विमान के विंग से आंग की चिंगारी निकलने लगी. इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई