
raipur news पुणे के बालवाड़ी स्टेडियम Kindergarten Stadium में राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रायपुर जिला raipur कराते एसोसिएशन की सचिव वर्षा साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ chhattisgarh की टीम में रायपुर शहर के 5 खिलाड़ी चयनित होकर अपना जौहर दिखाने आज आजाद हिंद एक्सप्रेस से पुणे के लिए रवाना हुए टीम में दामिनी कश्यप देवव्रत नेताम हर्ष भारती रोहित तिगगा एवं शुभम देवांगन सहित पांच खिलाड़ी अपने कोच के साथ कल सुबह पुणे पहुंचेंगे।
इन पांचों खिलाड़ियों को रायपुर कराते एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तुलसीराम सपहा एवं कराते संघ की जिला सचिव हर्षा साहू ने बधाई देते हुए छत्तीसगढ़ के लिए मेडल जीतकर लाने के लिए शुभकामनाएं दी इन सभी बच्चों का कैंप लगाकर इन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी कराते एसोसिएशन द्वारा कराई गई।