
manendragarh news इन दिनों मनेंद्रगढ़ नगर पालिका परिषद क्षेत्र अंतर्गत आने वाला जोड़ा तलाब जो सब्जी मंडी के पास स्थित है. बता दें कि सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार साफ -सफाई के अभाव में धीरे-धीरे अपना अस्तित्व खोता नजर आ रहा है जो अब आमजनों के बीच में चर्चा का विषय भी बना हुआ है के पश्चात मीडिया को ऐसी भी जानकारियां प्राप्त हुई है कि ऐसा भी नहीं है कि इन सब की जानकारियां स्थानीय प्रशासन को न हो बावजूद इसके उक्त तालाब की ओर कोई पहल न करने की वजह से उक्त तालाब की दिनों-दिन हालत बद से बदतर होती जा रही है.
जहां अब चारों तरफ सिर्फ कचडे ही कचरे के ढेर दिखाई प्रतीत हो रहे हैं जबकि त्योहारों के सीजन में खासकर विशेष त्योहारों में इन तालाबों का महत्त्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है अगर इसी तरह से उक्त तालाबों पर लापरवाही बरती गई तो वह दिन भी दूर नहीं की तलाब के चारों ओर सिर्फ कचडे ही कचड़े दिखेंगे जिससे उक्त तलाब- तलाब नहीं कचड़ों का मैदान नजर आएगा शायद उसी दिन का इंतजार कर स्थानीय प्रशासन उक्त ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
अब देखना यह होगा कि आखिरकार कब तक स्थानीय नगर पालिका प्रशासन की नींद खुलती है और आम जनता की जन भावनाओं को मद्देनजर रखते हुए उक्त तालाब की ओर स्थानीय प्रशासन कोई पहल करवा पाती है या फिर उक्त मामले को भी ठंडे बस्ते में डाल आम जनता की जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ करती नजर आएगी.
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, और वॉट्सएप, पर…