
raipur news हर साल कि तरह इस साल भी हेल्प एज इंडिया Help Age India रायपुर और समाज कल्याण विभाग के सहयोग से सर्किट हाउस में विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस World Elder Abuse Awareness Day मनाया गया। कार्यक्रम मे बुजुर्गों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के खिलाफ विश्व भर में आवाज उठाई जाने मे जोर दिया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विश्व भर के वृद्धजनों को उनके अधिकारों के विषय में जागरूक करना।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा anila bhediya मौजूद रही। कार्यक्रम मे शिक्षा विभाग, राज्य पुलिस, पंचायत और ग्रामीण विकास, कानूनी सेवा प्राधिकरण और समाज कल्याण विभाग जैसे कई अन्य हितधारक कार्यक्रम में भाग लेकर अपने अपने विचार साझा किये।