
गरीयबंद । गरियाबंद में कबीर साहेब की 625 वीं जयंती धूमधाम से मनाई। यहां पर संत कबीर के विचारों पर विस्तार से चर्चा हुई।
आयोजन में क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मुख्य वक्ता संत गुरुभूषण साहेब ने कहा कि कबीर ने लोगों को प्रेम का पाठ पढ़ाया, अच्छे कर्म करने का संदेश दिया। ऐसा कर्म करो कि कर्म ही पूजा बन जाए। संत ने कहा कि हम सभी कार्यों के लिए कार्य योजना बनाते हैं लेकिन जीवन कैसे जीना है और क्यों जीना है इसके लिए कार्ययोजना तय नहीं करते, इसलिए हमारे जीवन में दुख है। आज लोगों को कबीर की वाणी की आवश्यकता है। कबीर एक अकेले ऐसे संत हैं जिनको सभी धर्म संप्रदाय के लोग मानते हैं क्योंकि कबीर ने लोगों को मानवता का पाठ पढ़ाया। संत श्री अनुकरण साहब ने कहा कबीर के चिंतन दर्शन से समाज को सच्चा अध्यात्म का बोध होता है।
भुनेश्वर साहू साहू समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष ने कहा की हमे संत कबीर जी की शिक्षाओं के माध्यम से समाज में मिलजुल कर रहने व जात-पात का भेदभाव खत्म करने का संदेश देना चाहिए। उनके जीवन काल में किए गए समाज सुधारक कार्यो से हमें प्रेरणा लेकर समाज में फैली बुराइयों को दूर करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट रहने व समाज में फैली नशा, भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी को दूर करने का संकल्प लेना चाहिए। इस दौरान आरती उपरांत प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर आभार प्रदर्शन:-सत्यप्रकाश मानिकपुरी जी ने किया साथ ही
साहू संमाज प्रांतीय उपाअध्यक्ष:-भुनेश्वर साहू मानिकपुरी समाज के अध्यक्ष:-प्रशांत मानिकपुरी ल
कश्यप समाज के अध्यक्ष:-चोवा राम कश्यप
पिंजारा समाज के अध्यक्ष:-रेखचन्द लौतरे पटेल समाज के अध्यक्ष:-रोशन पटेल सर देवांगन समाज के जिलाअध्यक्ष:-सोहन लाल देवांगन निर्मलकर समाज के जिला संरक्षक:- केशर निर्मलकर सिख समाज के संरक्षक:- बलदेव सिंह हुंदल कबीर साहेब जी के प्राकट्य महोत्सव में सामिल हुवे, सांथ ही सांथ पूर्व नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती मिलेश्वरी साहू,श्री मति विमला साहू (पार्षद),रिखी राम यादव(पार्षद) लोकनाथ साहू अधिवक्ता जी,नंदलाल साहू जी,विजय कुमार साहू,सुरेश मानिकपुरी,श्रीमती ईश्वरी विजय कश्यप देवनाथ पटवारी,संतोष खापर्डे,षडानन सर्वांकर सर,उपस्थित रहे