
Raipur news राजधानी रायपुर मे मंगलवार को कबीर जयंती Kabir Jayanti बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई मनाया गया। इस दौरान कबीर कुटी से बाजे-गाजे के साथ संत कबीर की शोभा यात्रा निकाली गई। दिनभर चले आयोजनों में शहरभर से सैकड़ों की संख्या में कबीरपंथी शामिल हुए।
बता दे कबीर जयंती Kabir Jayanti पर महादेव घाट Mahadev Ghat स्थित कबीर आश्रम में कार्यक्रम की शुरुआत सुबह गुरु महिमा पाठ के साथ हुई। भजन सत्संग के पश्चात 12 बजे कबीर आश्रम से शोभा यात्रा निकाली गई, जो शहर के प्रमुख चौक चौराह होते दोपहर 03 बजे सिविल लाइन स्थित कबीर चौक पहुंची।
शोभायात्रा को देखने के लिए सडक़ के दोनों ओर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। शोभायात्रा के दौरान एक तरफ जहां रंग-बिरंगे परिधान में लोकनृतक अपनी प्रस्तुति देते चल रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर रथ के साथ चल रही मंडली कबीर के भजन गाते चल रहे थे। शोभायात्रा में शामिल छात्रों ने डंडा नाच की आकर्षक प्रस्तुति दी। बाजे-गाजे के साथ निकले शोभा यात्रा का नगर में जगह-जगह लोगों ने आरती उतार कर आशीर्वाद लिया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, और वॉट्सएप, पर…