
raipur news हर साल की तरह इस साल भी विश्व रक्तदाता दिवस world blood donor day के मौक़े पर न्यू सर्किट हाउस स्थित सिविल लाइन में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से राज्य में नियमित रुप से रक्तदान करने वाले संस्थाओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
सम्मान समारोह में राज्य के लगभग 40 रक्तदाताओं व 40 संस्थाओं का सम्मान किया गया, बता दे इन संस्थाओ द्वारा नियमित रुप से रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय सहभागिता की जा रही है।
समारोह को सम्बोधित करते हुए स्वास्थ्य सह परियोजना संचालक नीरज बनसोड ने बताया कि राज्य में प्रतिवर्ष लगभग 2 लाख 50 हजार यूनिट ब्लड की आवश्यकता पड़ती है, जिसकी पूर्ति के लिए समाजिक संस्थाएं व व्यक्तिगत रुप से योगदान दिया जा रहा है। ऐसे रक्तवीरों का सम्मान कर स्वास्थ्य विभाग गौरवांवित महसूस करने की बात कही .